RBI ने निकाली 526 पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

आवेदकों के पास जिस पद के लिए वह आवेदन कर रहे हैं उनसे संबंधित राज्य / यूटी से योग्यता की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो ऑनलाइन बेस्‍ड होगा. परीक्षा में ऑनलाइन ऑब्‍जेक्टिव क्‍वेश्‍चन पूछे जाएंगे.

RBI ने निकाली 526 पदों पर भर्ती,  जानें पूरी डिटेल

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कार्यालय के अटेंडेंट पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. बैंक के विभिन्न कार्यालयों में कुल 526 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदकों के पास जिस पद के लिए वह आवेदन कर रहे हैं उनसे संबंधित राज्य / यूटी से योग्यता की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो ऑनलाइन बेस्‍ड होगा. परीक्षा में ऑनलाइन ऑब्‍जेक्टिव क्‍वेश्‍चन पूछे जाएंगे.

आईबीपीएस की तरह, आरबीआई अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए प्री एग्‍जाम ट्रेनिंग भी आयोजित करेगा. उपरोक्त श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार जो इस तरह की ट्रेनिंग का लाभ लेना चाहते हैं,वह भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र लिखकर सूचित कर सकते हैं. उम्‍मीदवार की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
 

ऑनलाइन परीक्षा में रिजनिंग, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और संख्यात्मक क्षमता से जुड़ें प्रश्न शामिल होंगे. यह परीक्षा दिसंबर 2017 / जनवरी 2018 में आयोजित की जाएगी. 'आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आरबीआई आवेदकों की संख्या के आधार पर परीक्षा के दिनों और तिथियों की संख्या को संशोधित किया जा सकता है.

वहीं दूसरी ओर आरबीआई 623 असिस्‍टेंट पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा. आरबीआई प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगी, इसके बाद भाषा की प्रवीणता परीक्षा होगी. प्रारंभिक परीक्षा 27 और 28 नवंबर 2017 को होगी. उम्मीदवार अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
 
जॉब्‍स की और खबरों के लिए क्लिक करें
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com