RBI Grade B Prelims Admit Card 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आरबीआई ग्रेड बी फेज 1 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार ग्रेड बी परीक्षा के लिए आरबीआई एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. आरबीआई ग्रेड बी एडमिट कार्ड को 9 जुलाई 2023 तक डाउनलोड किया जा सकता है.
आरबीआई ग्रेड बी एग्जाम
आरबीआई ग्रीड बे फेज 1 परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई को किया जाएगा. डीईपीआर/डीएसआईएम भर्ती परीक्षा 16 जुलाई को आयोजित की जाएगी. आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा के जरिए 291 पदों को भरा जाएगा. इसमें 222 रिक्तियां ग्रेड 'बी' (डीआर) में अधिकारियों के पदों के लिए हैं - सामान्य, 38 रिक्तियां ग्रेड 'बी' (डीआर) में अधिकारियों के पद के लिए हैं - डीईपीआर और 31 रिक्तियां ग्रेड 'बी' (डीआर) - डीएसआईएम में अधिकारियों के पद के लिए हैं.
आरबीआई ग्रेड बी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड | Steps to Download RBI Grade B Admit Card 2023
- आधिकारिक वेबसाइट- rbi.org.in पर जाएं.
- होमपेज पर 'करंट वैकेंसी' - 'कॉल लेटर' पर क्लिक करें.
- इसके बाद ‘Admission Letters, other guidelines and information handouts for Direct Recruitment for the post of Officer in Grade 'B' (General) - Panel Year 2023' पर क्लिक करें.
- इसके बाद ‘ Admission Letters for the posts of Grade B DR (General)-PY-2023' पर क्लिक करें.
- अब आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- आरबीआई ग्रेड बी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड की चेक करें और डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें
Railway Recruitment 2023: रेलवे की इस बंपर भर्ती के लिए अभी करें अप्लाई, आज है आखिरी मौका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं