Sarkari Naukri: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में निकले असिस्टेंट के पदों पर आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है. जिन लोगों ने आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें. आरबीआई में असिस्टेंट के 926 पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों पर कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से चुने गए लोगों को देश भर के विभिन्न शहरों में पोस्टिंग दी जाएगी. वैकेंसी के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
RBI Assistant भर्ती से जुड़ी जानकारी
पद का नाम
असिस्टेंट
कुल पदों की संख्या
926 पद
योग्यता
उम्मीदवार के पास कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र 20 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 02/12/1991 से पहले और 01/12/1999 के बाद न हुआ हो. अधिकतम उम्र सीमा में OBC के उम्मीदवारों को 3 साल, SC / ST उम्मीदवारों को 5 साल और PWD उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी.
सैलरी
बेसिक पे स्केल- 14,650/- रुपये है, इसमें अन्य भत्ते जोड़े जाएंगे. अभी असिस्टेंट के पद की सैलरी करीब 36,091 रुपये है.
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों के चयन के लिए प्री और मेन परीक्षा आयोजित की जाएगी. साथ ही उम्मीदवारों को लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) भी देना होगा. प्री परीक्षा की संभावित तारीख 14 और 15 फरवरी है. वहीं, मेन परीक्षा की मार्च 2020 में आयोजित की जा सकती है. ये दोनों ही परीक्षाएं ऑनलाइन होनी है.
आवेदन फीस
जनरल, OBC/EWS- 450 रुपये
SC/ST/PWD/EXS- 50 रुपये
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं.
RBI Assistant-Apply Online
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं