विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2019

RBI Assistant Recruitment 2019: आरबीआई में असिस्टेंट के 926 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन शुरू

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) असिस्टेंट के 926 पदों पर भर्तियां करने वाला है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है.

RBI Assistant Recruitment 2019: आरबीआई में असिस्टेंट के 926 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन शुरू
RBI Recruitment 2019: इच्छुक लोग 16 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकेंगे.
नई दिल्ली:

RBI Assistant Recruitment 2019: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने असिस्टेंट के 926 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं. योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकेंगे. इन पदों पर कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती देश भर के विभिन्न शहरों के लिए है. उम्मीदवारों के चयन के लिए प्री और मेन परीक्षा आयोजित की जाएगी. साथ ही उम्मीदवारों को लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) भी देना होगा. प्री परीक्षा की संभावित तारीख 14 और 15 फरवरी है. वहीं, मेन परीक्षा की मार्च 2020 में आयोजित की जा सकती है. ये दोनों ही परीक्षाएं ऑनलाइन होनी है.  वैकेंसी के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है. 

RBI Assistant भर्ती से जुड़ी जानकारी 

पद का नाम 
असिस्टेंट 

कुल पदों की संख्या
926 पद

योग्यता
उम्मीदवार के पास कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र 20 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 02/12/1991 से पहले और 01/12/1999 के बाद न हुआ हो. अधिकतम उम्र सीमा में OBC के उम्मीदवारों को 3 साल, SC / ST उम्मीदवारों को 5 साल और PWD उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी. 

सैलरी
बेसिक पे स्केल- 14,650/- रुपये है, इसमें अन्य भत्ते जोड़े जाएंगे. अभी असिस्टेंट के पद की सैलरी करीब 36,091 रुपये है.

आवेदन फीस
जनरल, OBC/EWS- 450 रुपये
SC/ST/PWD/EXS- 50 रुपये

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं.
RBI Assistant-Apply Online

भर्ती के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com