UPPSC JE Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित की गई जूनियर इंजीनियर परीक्षा का रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है. सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर के 3136 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया दिसंबर 2013 में शुरू हुई थी. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 22-23 मई 2016 को कराई गई थी. परीक्षा होने के 3 साल बाद भी रिजल्ट नहीं आया है. ऐसे में उम्मीदवार एक बार फिर प्रदर्शन करने जा रहे हैं. वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर बैनर लिए 2 छात्रों का फोटो पोस्ट किया है.
रवीश कुमार ने लिखा है-
पीड़ा प्रदेश की एक और सच्चाई . इन युवाओं को अपने सिस्टम से क्या उम्मीद होती होगी, जो हम इनसे सिस्टम के लिए उम्मीद करते हैं. शुक्र है कि हिन्दू मुस्लिम का नेशनल सिलेबस आ गया जिससे इनके छह साल कट गए होंगे.दुखद है. आप देखेंगे कि राजनीति ऐसी बुनियादी ज़रूरतों को पूरी नहीं करती है लेकिन आपको राजनीतिक बनाने के नाम पर भटकाए रखती है. अब नई थीम लाँच हो रही है. नेता अपने अपने राज्यों में असम का तरह नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़न की बात करने लगे हैं. अपने ही नागरिकों को धर्म के आधार पर शक से देखने का नेशनल सिलेबस का नया चैप्टर लाँच होगा. यही युवा इन सवालों को भूल जाएँगे कि छह साल से रिज़ल्ट नहीं निकला है. मीडिया आपको अंध राष्ट्रवादी और देशभक्त के नाम पर शक करने का अभ्यास कराता रहेगा. यह तस्वीर फिर भी उन्हें शर्मिंदा करती रहेगी जिनके भीतर कोई ज़मीर है.
रवीश कुमार द्वारा पोस्ट की गई फोटो
आपको बता दें कि उम्मीदवारों ने इस भर्ती के रिजल्ट के लिए कई बार आयोग के सामने धरना दिया था. आयोग के अधिकारियों ने लिखित परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी करने का आश्वासन भी दिया लेकिन रिजल्ट अब तक जारी नहीं हो सका है.
अन्य खबरें
69000 शिक्षक परीक्षा के परीक्षार्थियों को बधाई, कामयाबी मिलेगी
RRB Group D: कई उम्मीदवारों के एप्लीकेशन रिजेक्ट, रवीश कुमार ने रेल मंत्री के लिए किया ये पोस्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं