विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2020

Rajasthan REET Exam: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा इस दिन होगी आयोजित, जानिए डिटेल

Rajasthan REET Exam: राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर (REET) 25 अप्रैल 2021 को आयोजित किया जाएगा.

Rajasthan REET Exam: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा इस दिन होगी आयोजित, जानिए डिटेल
Rajasthan REET Exam: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा इस दिन होगी आयोजित.
नई दिल्ली:

Rajasthan REET Exam: राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर (REET) 25 अप्रैल 2021 को आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा राज्य के सरकारी स्कूलों में 31,000 शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित की जाएगी. यह दो शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में से एक परीक्षा है, जिसके बारे में राजस्थान सरकार ने 24 दिसंबर 2019 को घोषणा की थी. अन्य भर्ती परीक्षा लगभग 3,000 स्कूल लेक्चरर को भरने के लिए होगी.

REET, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित किया जाएगा और स्कूल लेक्चरर का चयन राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा किया जाएगा.

REET के माध्यम से, राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में नियुक्ति के लिए ग्रेड 3 शिक्षकों का चयन किया जाएगा. राज्य सरकार ने पिछले साल कहा था, "REET 2020 में, टीएसपी क्षेत्र से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 31,000 में से कुल 6080 पद आरक्षित होंगे."

REET पहले 2 अगस्त को निर्धारित किया गया था और स्कूल लेक्चरर परीक्षा सितंबर में निर्धारित की गई थी. इन परीक्षाओं की आधिकारिक अधिसूचना अभी तक जारी नहीं की गई है. परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी, परीक्षा का पैटर्न और स्कीम, जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी आदि जानकारी आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी की जाएगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com