RPSC: राजस्थान RAS संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के इंटरव्यू 21 जून से फिर से शुरू होंगे. राज्य लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने इस बारे में अधिसूचित किया है. इंटरव्यू उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा, जो पहले इंटरव्यू के लिए उपस्थित नहीं हो सके थे. इंटरव्यू 13 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे.
आयोग ने कोविड-19 संकट को देखते हुए इंटरव्यू को 19 अप्रैल से 7 मई तक के लिए स्थगित कर दिया था.
उम्मीदवारों को 25 जून 2020 और 26 जून 2020 को आयोजित मुख्य परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. मुख्य परीक्षा के लिए 15,000 से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. मुख्य परीक्षा का परिणाम 9 जुलाई, 2020 को घोषित किया गया था.
RPSC RAS 2018 के माध्यम से कुल 1,017 रिक्तियां भरी जाएंगी. राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा को राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा परीक्षा भी कहा जाता है.
भर्ती 2018 में अधिसूचित की गई थी और प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम दिसंबर 2018 में घोषित किया गया था.
आयोग ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर, इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एक कोविड नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी, जो 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए.