विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2017

राजस्थान हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के 266 पदों पर भर्ती, 18 मार्च तक करें आवेदन

राजस्थान हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के 266 पदों पर भर्ती, 18 मार्च तक करें आवेदन
राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर ने स्टेनोग्राफर और स्टेनोग्राफर ग्रेड II के पद पर 266 वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्त पदों के लिए 18 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंग्लिश या हिंदी में शॉर्टहैंड टेस्ट और कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट देना होगा. शॉर्टहैंड और टाइपिंग टेस्ट में सफल उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. 

केवल एनसीसी कैडेट इंस्ट्रक्टर्स, एक्स-प्रिजनर और स्पोर्ट्समैन कैटेगरी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार ही ऑफलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं. 

योग्यता 
उम्मीदवार राजस्थान बोर्ड या समकक्ष बोर्ड या यूनिवर्सिटी से कम से कम 12वीं पास हो. 
इसके अलावा उम्मीदवार के पास कंप्यूटर से संबंधित निम्निलिखित योग्यता भी होनी चाहिए- 
- डोएक का O या हायर लेवल सर्टिफिकेट या 
- सीओपीए /डीपीसीएस सर्टिफिकेट या 
- कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या 
- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या  
- आरएससीआईटी या 
- कंप्यूटर साइंस विषय के साथ 12वीं 

उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष हो और अधिकतम 35 वर्ष हो. आयु की गणना 18 मार्च, 2017 से की जाएगी. 

चयन के बाद प्रोबेशनर ट्रेनी अवधि के दौरान 13200 रुपये प्रतिमाह मिलेगा. दो वर्ष के बाद रनिंग पे बैंड- 2 वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे-3600 देय होगा.

शॉर्टहैंड टेस्ट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा. उम्मीदवार एप्लाई करते समय शॉर्टहैंड टेस्ट की भाषा चुन सकते हैं. कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और शॉर्टहैंड टेस्ट की भाषा एकसमान होगी. 

शॉर्टहैंड टेस्ट 100 मार्क्स का होगा और टाइपिंग टेस्ट 40 मार्क्स का. 

न्यूनतम स्पीड कंप्यूटर पर 8000 की-डिप्रेशन्स प्रति घंटा होनी चाहिए. 

और अधिक जानकारी व आवेदन के लिए यहां क्लिक करें 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rajasthan High Court, Rajasthan High Court Recruitment, Rajasthan High Court Stenographer Recruitment, Rajasthan HC Stenographer Vacancy, Rajasthan HC Stenographer Recruitment, राजस्थान हाईकोर्ट, सरकारी नौकरी, स्टेनोग्राफर नौकरी, भर्तियां
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com