RRB Group D Exam 2018: ग्रुप डी के उम्मीदवार एग्जाम हॉल में बरतें ये सावधानियां

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा (RRB Group D Exam) 17 सितंबर से आयोजित करेगा. भर्ती परीक्षा करीब 63 हजार पदों पर होगी.

RRB Group D Exam 2018: ग्रुप डी के उम्मीदवार एग्जाम हॉल में बरतें ये सावधानियां

Group D Admit Card: एडमिट कार्ड 13 सितंबर को जारी किया गया था.

खास बातें

  • ग्रुप डी के करीब 63 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा होगी.
  • परीक्षा हर दिन 3 शिफ्टों में होगी.
  • परीक्षा में 100 सवाल होंगे.
नई दिल्ली:

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा (RRB Group D Exam) 17 सितंबर से आयोजित करेगा. भर्ती परीक्षा करीब 63 हजार पदों पर होगी. उम्मीदवार भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती परीक्षा का टाइम टेबल, केंद्र और शिफ्ट डिटेल रेलवे ने 9 सितंबर को जारी की थी. कई उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनकी परीक्षा केंद्र (RRB Exam Centre) और शिफ्ट डिटेल अभी तक जारी नहीं की गई है. परीक्षा कल से शुरू हो रही है, ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी तैयारी पर फोकस करना चाहिए. आज हम आपको उन सावधानियों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको परीक्षा देते वक्‍त एग्‍जाम हॉल में बरतनी चाहिए:

1. एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें
किसी भी परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरूरी होता है. रेलवे परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) जारी कर चुका है. जिन उम्मीदवारों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.  एग्जाम हॉल में एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें.
 
2. परीक्षा केंद्र समय पर पहुंचे
कई बार कई उम्मीदवारों की परीक्षा एग्जाम सेंटर देर से पहुंचने के कारण छूट जाती है. ऐसे में आप परीक्षा के समय से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे.

3. इन बातों का भी रखें ध्यान
एग्जाम हॉल में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट पैड, नोट बुक और किताब आदि लेकर न जाएं. 

अन्य खबरें
RRB Group D Exam Tips: ग्रुप डी के उम्मीदवार इन टिप्स को फॉलों कर क्रैक करें आरआरबी एग्जाम
Railway Group D Admit Card 2018: ग्रुप डी के उम्मीदवार ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
RRB Group D: रेलवे 20 सितंबर को जारी करेगा बचे हुए उम्मीदवारों की परीक्षा तिथि और केंद्र

VIDEO: रेलवे की ऑनलाइन परीक्षा के लिए 200 से 2000 किलोमीटर तक की यात्रा

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com