विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2018

RRB Group D Sample Questions: परीक्षा में आते हैं ऐसे सवाल, अभी से कर लें तैयारी

रेलवे आज RRB Group D Admit Card जारी कर देगा. भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगी. भर्ती परीक्षा से संबंधित कई जानकारी रेलवे जारी कर चुका है.

RRB Group D Sample Questions: परीक्षा में आते हैं ऐसे सवाल, अभी से कर लें तैयारी
RRB Admit Card: उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी साइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी (Group D) लेवल 1 के 63 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से आयोजित करेगा. भर्ती परीक्षा (RRB Group D Exam) 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगी. भर्ती परीक्षा से संबंधित कई जानकारी रेलवे जारी कर चुका है. आरआरबी आज भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) जारी कर देगा. उम्मीदवार अपना ए़डमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card 2018) रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा की तैयारी मॉक टेस्ट (RRB Mock Test) की मदद से कर सकत हैं. परीक्षा की तारीख नजदीक है, ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए. आज हम आपको परीक्षा में आने वाले सवालों के बारें में बताने जा रहे हैं. परीक्षा में नीचे दिए गए सवालों की तरह क्वेश्चन आते हैं.
 

RRB Group D Exam Sample Questions


1. संसद में आम बजट किसके द्वारा प्रस्तुत किया जाता है?

A) प्रधानमंत्री
B) विधि मंत्री 
C) गृह मंत्री
D) वित्त मंत्री

उत्तर: D)

2. किस खेल के साथ ग्रैंड स्लैम का संबंध है?

A) हॉकी
C) क्रिकेट
B) बॉस्केटबॉल
D) लॉन टेनिस

उत्तर: D

3. विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है?

A) 24 दिसंबर
B) 4 अक्टूबर
C) 27 सितंबर
D) 6 सितंबर

उत्तर:  27 सितंबर

4. किसके शासनकाल के दौरान मंत्रिपरिषद को ''अष्टप्रधान मंडल'' के नाम से जाना जाता था?

A) गुप्त काल
B)  मौर्य काल
C)  काकातिय काल
D) मराठा काल

RRB Group C Answer Key 2018: आंसर की कल होगी जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

उत्तर: D

5. निम्न में से कौन भारत में बीमा क्षेत्र का नियामक हैं?

a) IRDA
b) SEBI
c) AMFI
d) RBI

उत्तर: a

अन्य खबरें
RRB Group D Admit Card 2018 Live Updates: आज जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
RRB Group D Admit Card 2018: आज इन वेबसाइट्स पर जारी होगा ग्रुप डी का एडमिट कार्ड

VIDEO: प्राइम टाइम: क्या नौकरियों को लेकर सरकार गंभीर दिखी?

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com