विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2018

रेलवे में 20 हजार अतिरिक्त पदों पर भर्तियां करेगा बोर्ड:  रेल मंत्री 

गोयल ने कहा कि इस साल के शुरू में निकाली गई एक लाख पदों के लिए अभी तक देश भर से दो करोड़ से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं.  

रेलवे में 20 हजार अतिरिक्त पदों पर भर्तियां करेगा बोर्ड:  रेल मंत्री 
भारतीय रेल की फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारतीय रेल अपने यहां 20 हजार अतिरिक्त पदों पर भर्तियां निकाले की तैयारी मे है. इसकी जानकारी गुरुवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी. उन्होंने कहा कि रेलवे पहले 90 हजार भर्तियों के अलावा 20 हजार और भर्तियां निकालने जा रहा है.  गोयल ने इस बाबत एक ट्वीट भी किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि उपलब्ध रिक्तियां अब पूर्व के 90,000 से बढ़ाकर 1,10,000 कर दी गयी है. इसके साथ ही रेलवे में युवाओं के लिए1,10,000 नौकरियां होंगी जो अब रेलवे द्वारा दुनिया में सबसे बड़ा भर्ती अभियानों में शामिल होने जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: रेलकर्मियों के लिए खुशखबरी, पहली बार मिलेगा एलटीसी का लाभ

गोयल ने कहा कि इस साल के शुरू में निकाली गई एक लाख पदों के लिए अभी तक देश भर से दो करोड़ से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं.  मंत्री ने कहा कि रेल पुलिस बल( आरपीएफ) एवं रेल सुरक्षा विशेष बल( आरपीएसएफ) में कुल 9,000 पद रिक्त है और 10,000 से ज्यादा अतिरिक्त नौकरियां हैं. अधिकारियों ने बताया कि रेल पुलिस, लोकोमोटिव चालक एवं तकनीशियनों की नौकरियों के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं ली जाएंगी.

VIDEO: एक लाख पदों पर दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन.


ग्रुप सी(26,502 अतिरिक्त लोको पायलट( एएलपी) एवं तकनीशियन पदों) और ग्रुप डी(62,907 पदों) के लिए अधिसूचना एवं आवेदन पहले ही जारी कर दिए गए हैं. आरपीएफ और आरपीएसएफ के लिए अधिसूचना मई, 2018 में प्रकाशित की जाएगी. ग्रुप सी और डी के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख31 मार्च, 2018 ( रात11 बजकर59 मिनट) है.(इनपुट भाषा से) 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com