पंजाब मंत्रिमंडल ने सोमवार को विभिन्न सरकारी विभागों में 19 हजार रिक्तियों को भरने का निर्णय किया है. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि प्राथमिकता के आधार पर इन रिक्तियों को भरा जाएगा. इनमें पांच हजार सीटों पर पुलिस विभाग और 5300 पदों पर ऊर्जा विभाग में भर्ती की जाएंगी. बयान में कहा गया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अन्य विभागों से कहा है कि वह रिक्तियों की सूची अविलंब सौंपे ताकि भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जा सके.
सरकार के इस कदम से राज्य में अतिरिक्त रोजगार पैदा होगा. राज्य में पिछले दो वर्षों में रोजगार मेलों और अन्य पहलों के माध्यम से रोजगार के अवसरों का सृजन किया था. मंत्रिमंडल ने विभिन्न प्रासंगिक कानून में संशोधन के माध्यम से राज्य में योग्य प्रशासनिक सेवा कर्मियों के लिए भर्ती नियमों में ढील देने का भी निर्णय किया है.
इस प्रकार उपयुक्त उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण रिक्त पदों को भरने का मार्ग प्रशस्त हुआ है.
अन्य खबरें
LIC Assistant Notification: एलआईसी ने देश भर में असिस्टेंट के 8,000 पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
WBHRB: बंगाल में ग्रेड-III की नौकरी की लाइन में इंजीनियरिंग वाले, कई ऐसे भी जिन्हें 10वीं में मिले थे 95 फीसदी अंक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं