विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2016

पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, बिहार सरकार में जूनियर इंजीनियर की भर्ती, कुल पद 234

पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, बिहार सरकार में जूनियर इंजीनियर की भर्ती, कुल पद 234
फोटो साभार: phed.bih.nic.in
बिहार सरकार की पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (Public Health Engineering Department – PHED) अधिसूचना के अनुसार जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इसके तहत 234 पदों पर भर्ती किए जाने की योजना है.

रिक्तियों की संख्या:
अधिसूचना के मुताबिक़ सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त इच्छुक उम्मीदवार 29 अगस्त से पहले आवेदन कर सकते हैं. जूनियर सिविल इंजीनियर के लिए 203 और जूनियर मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी.

उम्र सीमा:
अधिसूचना के मुताबिक़ पात्रता धारण करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 1 जुलाई, 2016 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. अनारक्षित वर्ग (पुरुष) के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला) और अनारक्षित महिला वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष और अनुसूचित जाति/जनजाति के अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष है.

ऐसे करें आवेदन:
बिहार पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट उपर्युक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकृत कर रही है. यह आवेदन डिपार्टमेंट की वेबसाईट http://phed.bih.nic.in से भरा जाना अनिवार्य है.

आवेदन की अंतिम तिथि:
बिहार पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के उपर्युक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्त, 2016 के अपराह्न 5:00 तक स्वीकार किए जाएंगे. विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, बिहार सरकार में भर्ती, PHED Bihar, PHED Jobs, Bihar Govt Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com