विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

प्रसार भारती को चाहिए कॉपी राइटर और कॉपी एडिटर, 26 अक्टूबर तक करें आवेदन

प्रसार भारती को चाहिए कॉपी राइटर और कॉपी एडिटर, 26 अक्टूबर तक करें आवेदन
प्रसार भारती (Prasar Bharati) ने कॉपी एडिटर और कॉपी राइटर के 8 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 26 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:
प्रसार भारती (Prasar Bharati) में कॉपी एडिटर और कॉपी राइटर के 8 पदों का विवरण का विवरण इस प्रकार है:
क्र.सं.पदरिक्तियां
1कॉपी एडिटर (इंग्लिश)1 पद
2कॉपी राइटर (इंग्लिश & हिंदी )3 पद
3ट्रेनी पैकेजिंग4 पद
 
वेतनमान:
प्रसार भारती (Prasar Bharati) में कॉपी एडिटर और कॉपी राइटर के 8 पदों पर भर्ती के बाद वेतन का विवरण:
क्र.सं.पदवेतनमान
1कॉपी एडिटर (इंग्लिश)रुपये 40000/-
2कॉपी राइटर (इंग्लिश & हिंदी )रुपये 30000/-
3ट्रेनी पैकेजिंगरुपये 30000/-
 

शैक्षणिक योग्यता:
प्रसार भारती (Prasar Bharati) में कॉपी एडिटर और कॉपी राइटर के 8 पदों पर भर्ती के लिए जो शैक्षणिक योग्यता चाहिए, वे हैं:
क्र.सं.पदवेतनमान
1कॉपी एडिटर (इंग्लिश)जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन डिग्री/PG डिप्लोमा (तीन साल के अनुभव के साथ)
2कॉपी राइटर (इंग्लिश & हिंदी )मास कम्युनिकेशन/ जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन डिग्री/PG डिप्लोमा (एक साल के अनुभव के साथ)
3ट्रेनी पैकेजिंगकम्युनिकेशन/जर्नलिज्म में PG डिप्लोमा
 
आवेदन शुल्क:
प्रसार भारती (Prasar Bharati) में कॉपी एडिऔटर र कॉपी राइटर के 8 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के लिए सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रुपये 400/- निर्धारित की गई है.

चयन प्रक्रिया:
इन पदों अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन:
प्रसार भारती (Prasar Bharati) में कॉपी एडिटर और कॉपी राइटर के 8 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने अभ्यर्थी Prasar Bharati की वेबसाइट http://prasarbharati.gov.in पर लॉग-इन कर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में अंतिम तारीख यानी 26 अक्टूबर, 2016 तक प्रसार भारती तक पहुंच जाना चाहिए.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रसार भारती, Prasar Bharati, कॉपी एडिटर की नौकरी, मीडिया जॉब्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com