PPSC JE Recruitment 2021: पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर इंजीनियरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 27 मार्च, 2021 को या उससे पहले ppsc.gov.in पर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल, 2021 है.
आयोग अप्रैल 2021 के अंत तक लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. 585 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से 192 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
योग्यता
- पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का जूनियर इंजीनियर होना चाहिए.
- डिग्री / इंजीनियरिंग में परास्नातक के मामले में उच्च योग्यता रखने वाला उम्मीदवार भी पात्र है, बशर्ते कि वह सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के मामले में बुनियादी योग्यता रखता हो.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार , "उम्मीदवारों की आयु 01.01.2021 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए." अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को यहां आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं