Patanjali Ayurved Recruitment 2022: बाबा रामदेव और कारोबारी आचार्य बालकृष्ण की कंपनी पतंजलि (Patanjali Jobs 2022) में कई सारे पदों पर भर्ती निकली हैं. जो उम्मीदवार पतंजलि में नौकरी करना चाहते हैं. वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पतंजलि कंपनी की ओर से जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार सेल्स टीम और मेडिकल टीम में ये भर्ती की जानी है. ये भर्तियां देश भर के जिला और तहसील स्तर पर निकाली गई हैं. जो युवा आवेदन करना चाहते हैं. वो patanjaliayurved.org पर जाकर इस भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं और आवेदन कर दें
पतंजलि भर्ती 2022 से जुड़ी जानकारी -
पतंजलि की ओर से सेल्स ऑफिसर, एरिया सेल्स मैनेजर, डीएसएम (सेल्स मैन) और टेरिट्री सेल्स इंचार्ज के पदों पर नियुक्ति की जानी है.
सेल्स ऑफिसर
पतंजलि आयुर्वेद के विज्ञापन के अनुसार फूड प्रोडक्ट्स वर्टिकल में सेल्स ऑफिसर पद के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होगी. उम्मीदवारों के पास 4-5 वर्ष का सेल्स का होना चाहिए. जिसमें से कम से कम 3 वर्ष का अनुभव एफएमसीजी कंपनी में हो.
एरिया सेल्स मैनेजर
एरिया सेल्स मैनेजर के लिए वो लोग आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 8 वर्ष का अनुभव. जिसमें कम से कम 5 वर्ष का एफएमसीजी कंपनी में कार्यानुभव हो.
सेल्स ऑफिसर (हर्बल कॉस्मेटिक्स)
हर्बल कॉस्मेटिक्स डिविजन में सेल्स ऑफिसर पद के लिए वो लोग आवेदन कर सकते हैं. जिनके पास स्नातक डिग्री हो. साथ ही 5 वर्ष का अनुभव. उम्मीदवारों की 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
डीएसएम (सेल्स मैन)
डीएसएम (सेल्स मैन) के लिए स्नातक डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं. वहीं आयु 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 2-3 वर्ष का कार्यानुभव.
टेरिट्री सेल्स मैनेजर
टेरिट्री सेल्स मैनेजर पद के लिए स्नातक के साथ 3-4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
ऊपर बताए गए पदों पर आवेदन करने के लिए foodsales@patanjaliayurved .org और patanjaliherbalcosmetics@ patanjaliayurved .org पर आवेदन पत्र भेज दें.
इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी patanjaliayurved.org पर जाकर मिल जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं