
Part time job 2025 : 12वीं पास करने के बाद आप ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ पार्ट टाइम नौकरी भी कर सकते हैं. जो न सिर्फ आपके करियर को बेहतर बनाने में मदद करेगा, बल्कि आपको आर्थिक मजबूती भी देगा.इससे आप बिना पढ़ाई को डिस्टर्ब किए अपनी पॉकेट मनी और पढ़ाई के खर्चे आसानी से खुद उठा सकते हैं. पार्ट टाइम जॉब आपका आत्मविश्वास भी बढ़ाएगा. तो बिना देर किए आइए जानते हैं, उन पार्ट टाइम नौकरियों के बारे में...
क्या आप हैं AI इंजीनियर, आपके लिए है ये 5 हाई पेयिंग जॉब्स, करोड़ों का होगा पैकेज
स्टूडेंट्स के लिए टॉप 5 पार्ट टाइम नौकरी - Top 5 part time jobs for students
कंटेंट राइटर (content writer)
अगर आपकी लेखन शैली अच्छी है तो आप आर्टिकल, ब्लॉग,वेब के लिए कंटेंट और ई पुस्तकों के लिए कैप्शन लिख सकते हैं. इससे आप महीने का 40000 कमा सकते हैं.
ग्राफिक डिजाइनर (Graphic designer)
खाली समय में ग्राफिक डिजाइनर की भी नौकरी कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोटोशॉप, एडोब आदि जैसे डिजाइन सॉफ़्टवेयर की जानकारी होनी चाहिए. इससे आप 20000 कमा सकते हैं सलाना.
डेट इंट्री ऑपरेटर (data entry operator)
डेट एंट्री ऑपरेटर की नौकरी भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको Data Management Tools की जानकारी होनी चाहिए. इससे आप 11000 औसतन महीने का कमा सकते हैं.
एसईओ मार्केटर (SEO Marketer)
एसईओ मार्केटर की नौकरी भी कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों के पास Google Analytics और अन्य SEO टूल का पता होना चाहिए. इससे आप महीने का 15000 आसानी से कमा सकते हैं.
सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manager)
पार्ट टाइम में आप किसी ब्रांड की सोशल मीडिया मार्केटिंग भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको ब्रांड के कस्टमर की अच्छी जानकारी होनी जरूरी है. साथ ही एसईओ स्किल भी होनी चाहिए. इससे आप 40000 तक महीने का कमा सकते हैं.
अनुवादक (Translator)
आप अनुवादक के रूप में भी अच्छा कमा सकते हैं. इसके लिए छात्र को दो या अधिक भाषाओं में बोलने और लिखने आना चाहिए. इससे आप महीने का 10,000 कमा सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं