विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2019

सेना में भर्ती के लिए जम्मू के 3 जिलों से 44 हजार से अधिक युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

जम्मू के तीन जिलों के 44 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने सेना में भर्ती के लिए पंजीकरण कराया है.

सेना में भर्ती के लिए जम्मू के 3 जिलों से 44 हजार से अधिक युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
जम्मू में सेना भर्ती कार्यालय द्वारा सांबा में भर्ती रैली शुरू हो गई है.
Education Result
नई दिल्‍ली:

जम्मू के तीन जिलों के 44 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने सेना में भर्ती के लिए पंजीकरण कराया है. स्थानीय युवाओं के रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सांबा जिले में रविवार को शुरू हुई 10 दिवसीय भर्ती रैली में यह पंजीकरण कराए गए. हाल ही में केन्द्र प्रशासित प्रदेश बने जम्मू-कश्मीर में यह पहली और पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बीते तीन महीने में दूसरी भर्ती रैली है.

इससे पहले सितंबर में सेना ने रियासी जिले में तीन दिवसीय भर्ती रैली आयोजित की थी, जिसमें 29 हजार से अधिक स्थानीय युवाओं ने हिस्सा लिया था. सेना के जम्मू स्थित जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र आनंद ने कहा, "जम्मू क्षेत्र से लगभग 44 हजार प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है जिनका सांबा में दस दिवसीय भर्ती रैली के दौरान शारीरिक और चिकित्सा परीक्षण कराया जा सकता है."

उन्होंने कहा कि जम्मू में सेना भर्ती कार्यालय द्वारा सांबा में भर्ती रैली शुरू हो गई है जो 12 नवंबर तक चलेगी. रैली का मकसद जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों जम्मू, सांबा और कठुआ के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है.

अन्य खबरें
Bihar Police Recruitment: कॉन्स्टेबल के 11,880 पदों पर होनी है भर्ती, आयोग ने जारी किया ये जरूरी नोटिस
SSC CHSL Exam: सीएचएसएल परीक्षा की डिटेल दिसंबर में होगी जारी, अगले साल होनी है परीक्षा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: