विज्ञापन

देश में रोजगार की नहीं बल्कि योग्य उम्मीदवार की कमी है, फाइनेंस सेक्टर में 18 लाख नौकरियां, लेकिन लेना वाला कोई नहीं!

फाइनेंशियल प्लानिंग स्टैंडर्ड बोर्ड (FPSB, India) के सीईओ कृष्णा मिश्रा ने कहा कि फाइनेंस सेक्टर में 18 लाख नौकरियां हैं, लेकिन इसे लेना वाला कोई नहीं है. देश में रोजगार की नहीं बल्कि उस रोजगार के लिए योग्य उम्मीदवार की कमी है.

देश में रोजगार की नहीं बल्कि योग्य उम्मीदवार की कमी है, फाइनेंस सेक्टर में 18 लाख नौकरियां, लेकिन लेना वाला कोई नहीं!
देश में रोजगार की नहीं बल्कि योग्य उम्मीदवार की कमी है, फाइनेंस सेक्टर में 18 लाख नौकरियां
नई दिल्ली:

Job in India: देश में इन दिनों बेरोजगारी पर जोर-शोर से बहस की जा रही है. इस बहस के फाइनेंशियल प्लानिंग स्टैंडर्ड बोर्ड (FPSB, India) के सीईओ कृष्णा मिश्रा ने कहा कि फाइनेंस सेक्टर में 18 लाख नौकरियां हैं, लेकिन इसे लेना वाला कोई नहीं है. देश में रोजगार की नहीं बल्कि उस रोजगार के लिए योग्य उम्मीदवार की कमी है. केंद्र को सरकार के नेशनल करियर सर्विसेज पोर्टल के आंकड़ों का हवाला देते हुए कृष्ण मिश्रा ने पीटीआई से कहा कि देश में रोजगार की कमी नहीं है बल्कि उस रोजगार के लिए युवाओं के पास जरूरी योग्यता नहीं है.  

Ladka Bhau 2024: महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, प्रति माह 6 हजार से 10 हजार रुपये

कृष्ण मिश्रा ने कहा कि नेशनल करियर सर्विसेज पोर्टल के डेटा के अनुसार पिछले साल देश में वित्तीय सेवाओं में 46.86 लाख नौकरियां पैदा हुईं जबिक इनमें से केवल 27.5 लाख नौकरियां ही भरी गईं. इससे स्पष्ट होता है 18 लाख नौकरियों को लेने वाला कोई नहीं था. उन्‍होंने कहा, 'इस स्थिति के पीछे नौकरी पाने की काबिलियत का न होना, बड़ी वजह है. बैंकों, बीमा कंपनियों, ब्रोकरेज हाउस और म्यूचुअल फंड कंपनियों को हमेशा ट्रेंड लोगों की जरूरी होती है. देश में नौकरियां तो हैं लेकिन उतने काबिल लोगनहीं जो उसे ले सकें.'

India Post Bharti: पोस्ट ऑफिस में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, ग्रामीण डाक सेवक के 44228 पदों के लिए आवेदन शुरू

एफपीएसबी के सीईओ ने कहा कि गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी अगले पांच साल में 1.5 लाख नौकरियां सृजित करेगा. ये नौकरियां ज्यादातर डिस्‍ट्रीब्‍यूशन और मैनेजमेंट के सेक्‍टर में होंगी. इससे सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्‍लानर्स की काफी मांग होगी. उन्‍होंने कहा कि अगर आप ऑनलाइन जॉब सर्च करते हैं तो आप पाएंगे कि सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्‍लानर प्रोफेशनल्‍स की संख्‍या बहुत कम है.

Railway Recruitment 2024: सेंट्रल रेलवे ने निकाली भर्ती, अपरेंटिस के 2424 पद, उम्र सीमा 15 से 24 साल, डिटेल यहां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
HPSC Civil Judge Result 2024: एचपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित, 111 उम्मीदवार उत्तीर्ण, 27 के रिजल्ट Sealed
देश में रोजगार की नहीं बल्कि योग्य उम्मीदवार की कमी है, फाइनेंस सेक्टर में 18 लाख नौकरियां, लेकिन लेना वाला कोई नहीं!
खत्म हो जाएगी 9 टू 5 वाली नौकरियां, फिर लोगों का क्या होगा, LinkedIn को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ये कैसी भविष्यवाणी की!
Next Article
खत्म हो जाएगी 9 टू 5 वाली नौकरियां, फिर लोगों का क्या होगा, LinkedIn को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ये कैसी भविष्यवाणी की!
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com