विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2016

नीति आयोग में रिसर्च एसोसिएट, सेक्शन सुपरवाइजर और अन्य पदों पर भर्ती, 5 अक्टूबर तक करें आवेदन

नीति आयोग में रिसर्च एसोसिएट, सेक्शन सुपरवाइजर और अन्य पदों पर भर्ती, 5 अक्टूबर तक करें आवेदन
विकास निगरानी एवं मूल्यांकन कार्यालय, नीति आयोग (The National Institution for Transforming India - NITI Aayog) ने रिसर्च एसोसिएट, रिसर्च असिस्टेंट और सेक्शन ऑफिसर के 40 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.

अधिसूचना/विज्ञापन सं. davp 54101/11/17-20/1617 के अनुसार, इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप द्वारा 5 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 40
क्र.सं.पदरिक्तियां
1रिसर्च असिस्टेंट27 पद
2रिसर्च एसोसिएट03 पद
3सेक्शन सुपरवाइजर10 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन के लिए पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. ये इस प्रकार हैं:
रिसर्च असिस्टेंट: इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास इकोनॉमिक्स / कॉमर्स / स्टेटिस्टिक्स / ओपरेशंस रिसर्च / बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या प्रासंगिक विषय में देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर/पीएचडी की डिग्री होना आवश्यक है. साथ ही सम्बंधित क्षेत्र में कम से कम 2 से 5 वर्षों का कार्य अनुभव चाहिए.

अन्य पदों से सम्बंधित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

चयन प्रक्रिया:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन एकेडेमिक रिकॉर्ड और संगठन द्वारा आयोजित साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक आवेदक नीति आयोग (The National Institution for Transforming India - NITI Aayog) की वेबसाइट http://niti.gov.in पर लॉग-इन कर 5 अक्टूबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  1. रिसर्च एसोसिएट / रिसर्च असिस्टेंट http://niti.gov.in/writereaddata/files/recruitment/DMEO-Adv.pdf
  2. रिसर्च असिस्टेंट / सेक्शन सुपरवाइजर http://niti.gov.in/writereaddata/files/recruitment/RA-Adv.pdf

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीति आयोग, सुपरवाइजर, रिसर्च असिस्टेंट, सरकारी नौकरी, सरकारी जॉब्स, National Institution For Transforming India, NITI Aayog, Vacancies In NITI Aayog
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com