विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2016

एनआईटी मेघालय में नॉन-फैकल्टी पदों पर नियुक्ति का अवसर

एनआईटी मेघालय में नॉन-फैकल्टी पदों पर नियुक्ति का अवसर
राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान (NIT) मेघालय ने संस्थान में कई नॉन-फैकल्टी पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए हैं। इसमें असिस्टेंट रजिस्ट्रार और सुपरिटेंडेंट जैसे पद शामिल हैं। 

पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार 
योग्यता: कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट-ग्रैजुएशन, किसी प्रतिष्ठित संस्थान के साथ तीन साल का अनुभव।
उम्र सीमा: 35 साल अधिकतम।
पदों की संख्या: 1 सामान्य, 1 ओबीसी  

सुपरिटेंडेंट
योग्यता: ग्रैजुएशन में प्रथम श्रेणी या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट-ग्रैजुएशन, कम से कम 2 साल का अनुभव, ऑफिस ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर की जानकारी।
उम्र सीमा: 30 साल अधिकतम।
पदों की संख्या: 1 सामान्य, 1 एसटी

जूनियर असिस्टेंट
योग्यता: ग्रैजुएशन की डिग्री, ऑफिस ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर की जानकारी।
उम्र सीमा: 27 साल अधिकतम।
पदों की संख्या: 2 सामान्य

जूनियर असिस्टेंट (लाइब्रेरी)
योग्यता: लाइब्रेरी साइंस में ग्रैजुएशन की डिग्री और लाइब्रेरी में 2 साल का अनुभव या लाइब्रेरी साइंस में पोस्ट-ग्रैजुएशन। 
उम्र सीमा: 27 साल अधिकतम।
पदों की संख्या: 1 एसटी

जूनियर इंजिनियर (सिविल)
योग्यता: सिविल इंजिनियरिंग में प्रथम श्रेणी डिप्लोमा व 2 साल का अनुभव या सिविल इंजिनियरिंग में बैचलर डिग्री। 
उम्र सीमा: 30 साल अधिकतम।
पदों की संख्या: 1 सामान्य

मल्टी-टास्किंग स्टाफ (वेल्डर)
योग्यता: वेल्डर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट, कक्षा 10वीं पास, 2 साल का अनुभव। 
उम्र सीमा: 27 साल अधिकतम।
पदों की संख्या: 1 एसटी

आवेदन का फॉर्मेट संस्थान की वेबसाइट www.nitmeghalaya.in पर उपलब्ध है। आवेदन 20 सितंबर तक पहुंच जाने चाहिए। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NIT Meghalaya, एनआईटी मेघालय, नौकरी के अवसर, Job Vacancies, Job Vacancy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com