विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2016

राष्ट्रीय सतत तटीय प्रबंधन केंद्र (NCSCM) में प्रोजेक्ट असिस्टेंट और प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती

राष्ट्रीय सतत तटीय प्रबंधन केंद्र (NCSCM) में प्रोजेक्ट असिस्टेंट और प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती
राष्ट्रीय सतत तटीय प्रबंधन केंद्र (National Centre for Sustainable Coastal Management - NCSCM) ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट और प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के 25 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 4 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 25
क्र.सं.पदरिक्तियां
1प्रोजेक्ट साइंटिस्ट V1 पद
2प्रोजेक्ट साइंटिस्ट III2 पद
3प्रोजेक्ट साइंटिस्ट II1 पद
4प्रोजेक्ट साइंटिस्ट I2 पद
5प्रोजेक्ट एसोसिएट III10 पद
6प्रोजेक्ट एसोसिएट II2 पद
7प्रोजेक्ट एसोसिएट I6 पद
8प्रोजेक्ट असिस्टेंट1 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड/ महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय या संस्थान से साइंस/ मास्टर डिग्री/ सिविल इंजीनियरिंग डिग्री में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 30 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित की गई है.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1प्रोजेक्ट साइंटिस्ट Vरुपये 70000/-
2प्रोजेक्ट साइंटिस्ट IIIरुपये 50000/-
3प्रोजेक्ट साइंटिस्ट IIरुपये 45000/-
4प्रोजेक्ट साइंटिस्ट Iरुपये 40000/-
5प्रोजेक्ट एसोसिएट IIIरुपये 35000/-
6प्रोजेक्ट एसोसिएट IIरुपये 30000/-
7प्रोजेक्ट एसोसिएट Iरुपये 25000/-
8प्रोजेक्ट असिस्टेंटरुपये 20000/-
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
राष्ट्रीय सतत तटीय प्रबंधन केंद्र (National Centre for Sustainable Coastal Management - NCSCM) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी NCSCM की आधिकारिक  वेबसाईट www..ncscm.res.in पर लॉग-इन कर 4 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय सतत तटीय प्रबंधन केंद्र, National Centre For Sustainable Coastal Management, Vacancies In NCSCM
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com