विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2020

NCERT में 266 पदों पर वैकेंसी, 1 लाख 44 हजार तक महीने की सैलरी

NCERT Recruitment 2020: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में नौकरी पाने का बेहतर मौका है. NCERT ने 266 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं.

NCERT में 266 पदों पर वैकेंसी, 1 लाख 44 हजार तक महीने की सैलरी
NCERT में 266 पदों पर वैकेंसी निकली हैं.
नई दिल्ली:

NCERT Recruitment 2020: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में नौकरी पाने का बेहतर मौका है. NCERT ने 266 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इस वैकेंसी के जरिए प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. सभी पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 29 जून से ऑनलाइन एप्लिकेशन विंडो खोल दी गई है. NCERT की आधिकारिक वेबसाइट www.ncert.nic.in पर 3 अगस्त तक नौकरी के लिए अप्लाई किया जा सकेगा.

NCERT (National Council of Educational Research and Training) के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर होनी वाली नियुक्तियां ट्रांसफरेबल हैं. यानी एनसीईआरटी की अलग-अलग यूनिट नई दिल्ली, अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, मैसूर और शिलॉन्ग में कहीं भी जरूरत के हिसाब से पोस्टिंग दी जा सकती है. 

NCERT Recruitment 2020: कितनी है सैलरी

प्रोफेसर/लाइब्रेरियन: Academic level 14 के तहत इस पद पर 1,44,200 रुपये प्रति महीने की सैलरी मिलेगी.
असोसिएट प्रोफेसर: Academic level 13 के तहत इस पद पर 1,31,400 रुपये प्रति महीने की सैलरी मिलेगी.
असिस्टेंट प्रोफेसर/असिस्टेंट लाइब्रेरियन: Academic level 10 के तहत इस पर 57,700 रुपये प्रति महीने की सैलरी मिलेगी. 

किस पोस्ट पर कितनी वैकेंसी

प्रोफेसर- 38
असोसिएट प्रोफेसर- 83
असिस्टेंट प्रोफेसर- 142
लाइब्रेरियन- 1
असिस्टेंट लाइब्रेरियन- 2

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NCERT की वेबसाइट के जरिए नौकरी का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म ही स्वीकार किए जाएंगे. 29 जून से फॉर्म भरे जाने लगे हैं. वेबसाइट www.ncert.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. आवेदन की अंतिम तारीख 3 अगस्त 2020 है. आवेदन करते वक्त आपके पास एक वैलिड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना जरूरी है. कौन लोग इन नौकरियों के लिए योग्य हैं, इसकी पूरी जानकारी एनसीईआरटी की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है. 

कितनी होगी फॉर्म की फीस

ऑनलाइन फॉर्म के साथ फीस भी ऑनलाइन ही जमा कराई जाएगी. फॉर्म के लिए 1000 रुपये जमा कराने होंगे. ये फीस सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए है. जबकि एससी, एसटी, PWD और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म फ्री हैं. NCERT ने अपने नोटिफिकेश में कहा है, ''बिना फीस के फॉर्म मान्य नहीं होगा और रिजेक्ट कर दिया जाएगा. एक बार फीस जमा होने पर किसी भी हालत में उसे रिफंड नहीं किया जाएगा और न ही उस फीस का किसी दूसरे एग्जाम में इस्तेमाल किया जा सकेगा.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com