NCERT Recruitment 2024: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के पद को भरने के लिए भर्ती निकाली है. इस पद को भरने के लिए एनसीईआरटी वॉक-इन-इंटरव्यू लेगा. एनसीईआरटी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास भूगोल में मास्टर डिग्री का होना बेहद जरूरी है. उम्र सीमा की बात करें तो यह लगभग 40 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. एनसीईआरटी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 31000 (नेट/पीएचडी) और 29000 (गैर-नेट) सैलरी दी जाएगी.यह भर्ती अनुबंध पर 31 मार्च 2025 तक के लिए होगी.
NCERT Recruitment 2024: इंटरव्यू के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
एनसीईआरटी भर्ती 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय अपने सीवी और शैक्षणिक योग्यता सहित सभी जरूरी दस्तावेजों उम्र, जाति, दिव्यांगता आदि का प्रमाणपत्र लेकर जाना होगा. एनसीईआरटी वॉक-इन-इंटरव्यू 22 मई 2024 को राजधानी दिल्ली में आयोजित की जाएगी.
NCERT Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 55% अंकों के साथ भूगोल में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. वहीं एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवार संबंधित मास्टर डिग्री में न्यूनतम 50% अंकों के साथ भी पात्र हैं. वहीं वांछित योग्यता की बात करें तो एमएस ऑफिस, डेटा प्रोसेसिंग, रिपोर्ट तैयार करने आदि में कंप्यूटर में दक्षता होने के साथ बेहतरनी कम्युनिकेशन स्कील और भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी में डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र होना चाहिए.
BOI Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, पूरी जानकारी यहां
वॉक-इन-इंटरव्यू की डेट और समय
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 22.05.2024 सुबह 11:00 बजे.
वॉक-इन-इंटरव्यू का एड्रेस: कमरा नंबर तीसरी मंजिल, जानकी अम्मल ब्लॉक, एनसीईआरटी, श्री अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली-110016
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं