NBCC India Limited में सीनियर प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव और जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती

एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड (NBCC India Limited - NBCC) ने सीनियर प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव और जूनियर इंजीनियर के 68 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. 21 दिसंबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण: कुल पद 68

क्र.सं.पदरिक्तियां
 सीनियर प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव24 पद
 जूनियर इंजीनियर44 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड/ महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय या संस्थान से ये शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए:
  • सीनियर प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव : Civil/Electrical इंजिनीयरिंग में 60% अंक के साथ डिग्री
  • जूनियर इंजीनियर : 60% अंक के साथ डिप्लोमा
 
आयु सीमा:
क्र.सं.पदआयु सीमा
 1सीनियर प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव30 वर्ष
 2जूनियर इंजीनियर30 वर्ष
 
वेतनमान
क्र.सं.पदवेतनमान
 1सीनियर प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिवरुपये 16400-40500/-
 2जूनियर इंजीनियररुपये 9760/-
 
आवेदन शुल्क:
क्र.सं.पदआवेदन शुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 1000/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 1000/-
3अनुसूचित जातिरुपये 500/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 500/-
 
नोट: आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जाना है.
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
 
ऐसे करें आवेदन:
एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड  (NBCC India Limited - NBCC) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी NBCC की वेबसाईट www.nbccindia.com पर लॉग-इन कर 21 दिसंबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com