विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2017

मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में पैदा होंगी पौने दो लाख के करीब नौकरियां

रिपोर्ट के अनुसार दोनों क्षेत्र में विकास दर का भी 11 से 12 फीसदी रहने की संभावना जताई जा रही है.

मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में पैदा होंगी पौने दो लाख के करीब नौकरियां
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के एक अच्छी खबर है. CII-BCG की ताजा रिपोर्ट ऐसा दावा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान दोनों क्षेत्र में विकास दर का भी 11 से 12 फीसदी रहने की संभावना जताई जा रही है. हिन्दुस्तान के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि बढ़ती ग्रामीण मांग और मीडिया खपत से इस क्षेत्र को बल मिलना तय माना जा रहा है. इसके अनुसार बढ़ती उपभोक्ता मांग, बदलते कारोबारी मॉडल को देखते हुए इस उद्योग को खुद को पूरी तरह अलग श्रमबल के लिए तैयार करना होगा.

यह भी पढ़ें: 8 पदों के लिए मांगे गए आवेदन, इच्छुक आवेदक जल्द करें आवेदन

सिर्फ मीडिया व मनोरंजन उद्योग को ही अगले पांच साल के दौरान हर साल लगभग 1.4 लाख से 1.6 लाख रोजगार के लिए प्रशिक्षित लोगों की जरूरत होगी. इसमें कहा गया है कि इस उद्योग में प्रतिभा व कौशल की मांग उसकी आपूर्ति से कहीं अधिक रहेगी. इसलिए उद्योग को 2020 तक पूरी तरह से अलग तरह के श्रमबल के लिए तैयार रहना होगा.  इसमें कहा गया है कि मीडिया व मनोरंजन संगठनों को अपनी वृद्धि को बल देने के लिए अपनी रणनीतियों को नए सिरे से तैयार    करना होगा.

VIDEO : एलजी दफ्तर के आगे लोगों ने किया प्रदर्शन


ऐसा करके ही वह खुद को बदलते हुई परिस्थितियों के लिए ढाल सकेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com