मध्य प्रदेश व्यापम (MP Vyapam) ने निकाली 2213 पदों पर बम्पर भर्ती, 12 दिसम्बर तक करें आवेदन

मध्य प्रदेश व्यापम (MP Vyapam) ने निकाली 2213 पदों पर बम्पर भर्ती, 12 दिसम्बर तक करें आवेदन

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board - MP Vyapam) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर, रेवेन्यू इंस्पेक्टर आदि विभिन्न 2213 पदों पर पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 12 दिसम्बर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण: कुल पद 2213

पदरिक्तियां
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर1041 पद
ब्लाक कोऑर्डिनेटर22 पद
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर20 पद
जूनियर असिस्टेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर80 पद
असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट ऑफिसर20 पद
असिस्टेंट ट्रेसपास प्रिवेंशन ऑफिसर52 पद
स्टेटिस्टिक्स इन्नोवेटर189 पद
असिस्टेंट मैनेजर91 पद
लाइब्रेरियन5 पद
डायटीशियन6 पद
स्टीवर्ड5 पद
आर्टिस्ट कम फोटोग्राफर1 पद
फिजियोथेरेपी तकनीशियन1 पद
बायोकेमिस्ट2 पद
सब लाइब्रेरियन1 पद
लाइब्रेरी असिस्टेंट1  पद
कैटलोगर1 पद
जूनियर फ़िज़ियोथेरेपिस्ट1 पद
मेडिकल सोशल वर्कर1 पद
डॉक्यूमेंट लिस्ट क्लर्क2 पद
रिसर्च असिस्टेंट2 पद
इन्नोवेटर16 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियन1 पद
लेबर इंस्पेक्टर114 पद
ऑडिटर2 पद
सुपरवाइजर10 पद
लैब असिस्टेंट1 पद
असिस्टेंट51 पद
जूनियर असिस्टेंट100 पद
पब्लिसिटी असिस्टेंट ग्रेड4 पद
टेक्निकल असिस्टेंट मैनेजर18 पद
असिस्टेंट ग्रेड कम कंप्यूटर ऑपरेटर13 पद
क्लेंलिनेस इंस्पेक्टर18 पद
रेवेन्यू इंस्पेक्टर33 पद
असिस्टेंट क्लेंलिनेस इंस्पेक्टर10 पद
असिस्टेंट लॉ ऑफिसर12 पद
असिस्टेंट म्युनिसिपल इन्वेस्टमेंट ऑफिसर12 पद
असिस्टेंट फायर फाइटिंग ऑफिसर17 पद
स्टेनो टाइपिस्ट10 पद
प्रॉपर्टी मैनेजर1 पद
लेबर सबइंस्पेक्टर4 पद
डिवीज़न कोऑर्डिनेटर5 पद
ट्रांसलेटर6 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर10 पद
डाटाएंट्रीऑपरेटर13 पद
जूनियर असिस्टेंट ग्रेड17 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड/ महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय या संस्थान से 12वीं/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ B.E./ B.Tech. होनी चाहिए.
 
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष उम्र और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
 
वेतनमान:
इन पदों पर नियुक्ति के बाद रुपये 8000- 41003/- वेतन प्रतिमाह दिए जाएंगे.
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
 
आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गशुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 500/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 500/-
3अनुसूचित जातिरुपये 250/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 250/-

 
ऐसे करें आवेदन:
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board - MP Vyapam) द्वारा निकाली गई में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 12 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com