MP Teacher Recruitment: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के बाद अब जनजातीय कार्य विभाग (Tribal Affairs Department) ने प्राथिमक शिक्षक (primary teacher) भर्ती के लिए रोस्टर जारी किया है. ये भर्तियां जिलेवार (district wise) की जाएंगी. जनजातीय विभाग राज्य के 43 जिलों के स्कूलों में 11098 शिक्षकों की भर्ती करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (registration process) 17 नवंबर 2022 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट trc.mponline.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. वहीं हाल ही में राज्य शिक्षा विभाग (State Education Department) शिक्षकों के 7429 भर्ती कि लिए रोस्टर जारी कर चुका है. ये भर्तियां राज्य के 20 जिलों में की जाएंगी.
SSC Delhi Police हेड कांस्टेबल 2022 का आंसर-की जारी, इस डेट तक दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन
रिक्तियों का विवरण
मध्य प्रदेश में प्राथिमक शिक्षक के कुल 11098 पदों को भरा जाएगा. इसमें से 2790 पदों को गेस्ट टीचर और 8308 पदों पर सामान्य आवेदकों से भरा जाएगा. बात दें कि भोपाल में आठ प्राथमिक शिक्षकों और इंदौर जिले में 2 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. सबसे ज्यादा भर्तियां मंदला जिले में की जाएंगी. मंडला में 1155, डिंदोरी में 1061, धार में 869, आलीराजपुर में 1379, झाबुआ में 1771, बडवानी में 1709, शहडोल में 551, खरगोन में 571 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.
आवेदन शुल्क
मध्य प्रदेश में शिक्षकों की इस भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये की फीस तय है.
आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 नवंबर 2022 से शुरू होगी, जो 24 नवंबर 2022. रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट trc.mponline.gov.in पर जाना होगा. रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक योग्यता से संबंधित डॉक्यूमेट्स को अपलोड करना होगा. 9 से 16 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन /लिस्ट अपलोड करना होगा.
इन डॉक्यूमेट्स को अपलोड करें
1.कक्षा 10वीं, 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
2.बैचलर डिग्री की मार्कशीट
3.आरक्षण सर्टिफिकेट
4.स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र
5.डीएएलएड का सर्टिफिकेट
6.बीएड की मार्कशीट
RSMSSB Admit Card 2022: फॉरेस्ट और फॉरेस्ट गार्ड के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, एग्जाम 6 नवंबर को
Video: दिल्ली-NCR में हवा हुई जहरीली, खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं