MPSC State Service Exam: महाराष्ट्र स्टेट सर्विसेज परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यहां जानिए हर जानकारी

Maharashtra MPSC State Service Exam: महाराष्ट्र स्टेट सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

MPSC State Service Exam: महाराष्ट्र स्टेट सर्विसेज परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यहां जानिए हर जानकारी

MPSC State Service Exam: आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जनवरी 2020 है. 

खास बातें

  • MPSC ने स्टेट सर्विसेज परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया.
  • आवेदन शुरू हो गए हैं.
  • भर्ती कुल 196 पदों पर होनी है.
नई दिल्‍ली:

MPSC State Service Exam: महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) ने स्टेट सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग ने कुल 196 भर्तियां निकाली हैं. स्टेट सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा (Maharashtra MPSC State Service Exam) के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जनवरी 2020 है. महाराष्ट्र स्टेट सर्विसेज (Maharashtra State Service 2020) परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 38 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 43 साल है. 

इस परीक्षा के लिए जनरल उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 524 रुपये है. वहीं, आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 324 रुपये है. प्री परीक्षा 5 अप्रैल 2020 को आयोजित की जाएगी. प्री परीक्षा 400 अंकों की होगी. प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा. मेन परीक्षा 2,3 और 4 अगस्त 2020 को आयोजित की जाएगी. मेन परीक्षा 800 अंकों की होगी. 

जो उम्मीदवार मेन परीक्षा में पास होंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू 100 अंकों का होगा.

MPSC स्टेट सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार www.mpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.