विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2016

मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 30 सितंबर तक करें आवेदन

मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 30 सितंबर तक करें आवेदन
मध्य प्रदेश पुलिस विभाग (Department of Madhya Pradesh Police) ने कांस्टेबल के 89 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 30 सितंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से 10वीं/12वीं/आईटीआई (ITI) अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. नोट, आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी. इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

चयन प्रकिया:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन निर्धारित शारीरिक परिक्षण मानदंडों, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

वेतनमान:
शारीरिक परिक्षण मानदंडों, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों को रूपये 5200- 20200/- (GP- 1900/-) प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
मध्य प्रदेश पुलिस विभाग (Department of Madhya Pradesh Police) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर संबंधित आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ 30 सितंबर 2016 तक इस पते पर भेजें.

पुलिस महानिरीक्षक
जबलपुर कार्यालय, विसबल जबलपुर रेंज
सेनानी 6वीं वाहिनी विसबल
जबलपुर (मध्य प्रदेश)

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com