Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय सेना और नौसेना की नौकरी हमेशा से युवाओं की पहली पसंद रहा है. यही कारण कि सेना में समय-समय पर ऑफिसर से लेकर ट्रेडसमैन की भर्ति के लिए वैकेंसी निकलती रहती है. हाल ही में भारतीय नौसेना ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ट्रेड्समैन स्किल्ड के विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पदों की कुल संख्या 248 है. चयनित उम्मीदवारों को आम तौर पर मुख्यालय, पश्चिमी नौसेना कमान, मुंबई और मुख्यालय, पूर्वी नौसेना कमान, विशाखापत्तनम के एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल के तहत एनएडी में सेवा देनी होगी. चयनित उम्मीदवरों की भर्ती भारत में नेवल यूनिट्स/फॉर्मेशन में कहीं भी हो सकती है. Indian Navy Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
ट्रेड के इन विषयों पर होंगी भर्तियां
भारतीय नौसेना मशीनिष्ट, ड्राइनवर क्रेन मोबाइल, शिफराइट, पेंटर, फिटर आर्मामेंट, फिटर इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक फिटर, जनरल मेकेनिक फिटर, स्किल्ड, टारपीडो फिटर और ड्राइवर क्रेन ट्रेड में उम्मीदवारों की भर्ती करेगा.
जरूरी योग्यता और उम्र
किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में दो साल का सर्टिफिकेट प्राप्त हो. भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.
UPSC Bharti 2022: यूपीएससी ने निकाली असिस्टेंट कंट्रोलर सहित कई पदों पर भर्ती, जानें अप्लाई का तरीका
कितनी होगी सैलरी
ट्रेड्समैन पद पर उम्मीदवारों को पे लेवल के तहत 19900 रुपये से 63200 रुपये की सैलरी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 205 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पूर्व सैनिक वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा. लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड उन्हीं उम्मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा, जिन्होंने आवेदन शुल्क की भुगतान किया हो.
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के लिए सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर >> ज्वाइन नेवी >> जॉइन करने के तरीके >> सिविलियन >> ट्रेड्समैन स्किल्ड / एनएडी पर जाएं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि (23.30 बजे तक) से 28 दिन है.
UPSC ने इस परीक्षा के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल किया जारी, जानें परीक्षा और इंटरव्यू की तारीख
आवेदन की तिथि
ऑनलाइन आवेदन की तिथिः रोजगार समाचार में अधिसूचना के प्रकाशन के तीसरे दिन
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः पंजीकरण के खुलने की तिथि से 28वें दिन तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं