खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) में निकली 342 पदों पर भर्तियां

केवीआईसी के अनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख और समय तक इंतजार न करें. शुल्क के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के लिए उन्हें समय के अंदर पंजीकरण करना होगा.

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) में निकली 342 पदों पर भर्तियां

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC), सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने विभिन्न समूह बी और सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. एप्‍लीकेशन जमा करने की अंतिम डेट 19 नवंबर है. इसकी परीक्षा कम्‍प्‍यूटर बेस्‍ड होगी, जिसका आयोजन 23 या 24 दिसंबर 2017 को कराया जा सकता है. केवीआईसी के अनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख और समय तक इंतजार न करें. शुल्क के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के लिए उन्हें समय के अंदर पंजीकरण करना होगा.
 


वरिष्ठ कार्यकारी (इकनॉमिक रिसर्च), वरिष्ठ कार्यकारी (लीगल), जूनियर ट्रांसलेटर, कार्यकारी (खादी), कार्यकारी (ग्रामोद्योग), कार्यकारी (ट्रेनिंग), जूनियर एक्जीक्यूटिव (एफबीएए), सहायक (ट्रेनिंग), सहायक (ग्रामोद्योग) और प्रचार सहायक (II) के साथ-साथ असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर ग्रेड वन के पद पर भी यह भर्तियां हो रही हैं. इन पदों के लिए ग्रेजुएट, पोस्‍टग्रेजुएट, डिप्‍लोमा और 12वीं पास उम्‍मीदवार अप्‍लाई कर सकते हैं.
 
यह कम्‍प्‍यूटर बेस्‍ड ऑनलाइन एग्‍जाम होगा. जिसका आयोजन दिल्ली/एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, गुवाहाटी, बैंगलोर, हैदराबाद, जयपुर, चंडीगढ़, भोपाल, नागपुर, पुणे, तिरुवनंतपुरम, लखनऊ, पटना, रांची, अहमदाबाद, जम्मू, भुवनेश्वर, वाराणसी और शिलांग में कराया जाएगा. उम्मीदवारों को अपनी पसंद के 3 परीक्षा केंद्रों का चयन करना होगा.

अप्‍लाई करने के लिए उम्‍मीदवारों को KVIC की ऑफिशियल वेबसाइट kvic.org.in जाना होगा. जहां उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 19 नवंबर तक का समय दिया गया है वहीं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है.

जॉब्‍स की और खबरों के लिए क्लिक करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com