विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2016

कैंटोनमेंट बोर्ड, अल्मोड़ा में जूनियर क्लर्क के पद पर भर्ती, 1 अक्टूबर तक करें आवेदन

कैंटोनमेंट बोर्ड, अल्मोड़ा में जूनियर क्लर्क के पद पर भर्ती, 1 अक्टूबर तक करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले अल्मोड़ा स्थित कैंटोनमेंट बोर्ड में जूनियर क्लर्क के पद पर वैकेंसी निकली है। वैकेंसी की संख्या एक है जो कि अनारक्षित है। आवेदन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर, 2016 है। 

योग्यता 
इस पद के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। कंप्यूटर ऑपरेशंस की जानकारी और पद से जुड़े कार्य का अनुभव रखने वाले युवाओं को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 31 अगस्त, 2016 से की जाएगी। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

आवेदन पत्र www.cbalmora.org.in पर जॉकर डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र के साथ आयु, शिक्षा व जाति आदि के आवश्यक प्रमाणपत्रों की सेल्फ अटेस्टेड प्रतियां लगानी होगी। एक पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन पत्र पर लगानी होगी और दूसरी उसके साथ अटैच करनी होगी। 

आवेदन पत्र के साथ एग्जामिनेशन फीस के तौर पर 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी लगाना होगा। डिमांड ड्राफ्ट Chief Executive Officer, Cantonment Board, ALMORA  के फेवर में होगा और ALMORA में ही पेयबल होगा। 

आवेदन पत्र इस पते पर भेजें -  The Chief Executive Officer, Cantonment Board, ALMORA- 263601.

और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Job In Cantonment Board, Sarkari Naukri, Govt Job, रक्षा मंत्रालय, कैंटोनमेंट बोर्ड, Clerk Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com