झारखण्ड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने निकाली 326 पदों पर भर्ती, 28 अक्टूबर तक करें आवेदन

झारखण्ड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने निकाली 326 पदों पर भर्ती, 28 अक्टूबर तक करें आवेदन

झारखण्ड लोक सेवा आयोग / झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन (Jharkhand Public Service Commission - JPSC) ने Combined Civil Services Examination 2016 के तहत एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, पुलिस सर्विस, फाइनेंस सर्विस सहित विभिन्न 326 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 28 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण: कुल पद 326

क्र.सं.पदरिक्तियां
1एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज143 पद
2फाइनेंस सर्विसेज104 पद
3एजुकेशन सर्विसेज36 पद
4कोआपरेटिव सर्विसेज9 पद
5सोशल सिक्यूरिटी सर्विसेज3 पद
6इनफार्मेशन सर्विसेज7 पद
7पुलिस सर्विसेज6 पद
8प्लानिंग सर्विसेज18 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
झारखण्ड लोक सेवा आयोग / झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन (Jharkhand Public Service Commission - JPSC) ने Combined Civil Services Examination 2016 के तहत एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, पुलिस सर्विस, फाइनेंस सर्विस सहित विभिन्न 326 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
 
आयु सीमा:
झारखण्ड लोक सेवा आयोग / झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन (Jharkhand Public Service Commission - JPSC) ने Combined Civil Services Examination 2016 के तहत एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, पुलिस सर्विस, फाइनेंस सर्विस सहित विभिन्न 326 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की अधिकतम आयु इस प्रकार है:
क्र.सं.वर्गअधिकतम आयु
1सामान्य (General)35
2अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)37
3अत्यंत पिछड़ा वर्ग (MBC)37
4अनुसूचित जाति (पुरुष व महिला)40
5अनुसूचित जनजाति (पुरुष व महिला)40
6महिला ((General/ OBC/ MBC))38
 
वेतनमान:
झारखण्ड लोक सेवा आयोग / झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन (Jharkhand Public Service Commission - JPSC) में इन पदों पर भर्ती के बाद रुपये 9300- 34800/- (ग्रेड पे 4800- 5400/-) वेतन प्रतिमाह दिए जाएंगे.
 
चयन प्रक्रिया:
झारखण्ड लोक सेवा आयोग / झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन (Jharkhand Public Service Commission - JPSC) में इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.
 
आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गअधिकतम आयु
1सामान्य (General)रुपये 600/-
2अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)रुपये 600/-
3अत्यंत पिछड़ा वर्ग (MBC)रुपये 600/-
4अनुसूचित जातिरुपये 150/-
5अनुसूचित जनजातिरुपये 150/-
 
ऐसे करें आवेदन:
झारखण्ड लोक सेवा आयोग / झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन (Jharkhand Public Service Commission - JPSC) ने Combined Civil Services Examination 2016 के तहत एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, पुलिस सर्विस, फाइनेंस सर्विस सहित विभिन्न 326 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी JPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर लॉग इन कर 28 अक्टूबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जाकारियों लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com