विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2017

Jharkhand Postal Circle Recruitment 2017: 1236 पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन

डाक सेवक के पद पर होनी है भर्तियां, लंबे समय बाद निकली हैं इतनी नियुक्तियां

Jharkhand Postal Circle Recruitment 2017: 1236 पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन
फाइल फोटो
नई दिल्ली: झारखंड पोस्टल सर्कल (Jharkhand Postal Circle) ने ग्रामीण डाक सेवक के तहत खाली पड़े पदों के लिए नियुक्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का आखिरी मौका है. दरअसल, इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए 19 दिसंबर आखिरी तारीख है.  ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है.आवेदन और पद से जुड़ी अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं..

यह भी पढ़ें: इंटरव्यू में जाते समय रखें इन 10 बातों का ध्यान तो जल्द मिल सकती है आपको नौकरी

यह तय की गई है योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होना जरूरी है. इन पदों के लिए उन्हीं उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्हें पहली बार में ही 10वीं की परीक्षा पास की हो. नियमों के अनुसार अगर किसी उम्मीदवार ने 10वीं से ज्यादा की पढ़ाई की हो तो उन्हें किसी तरह की प्राथमिकता नहीं दी जाएगी. 

यह है टेक्निकल योग्यता
उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल  60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स किया होना जरूरी है. हालांकि जिन उम्मीदवारों ने 10वीं या 12वीं या फिर किसी उच्च कक्षा में कंप्यूटर को एक विषय के तौर पर पढ़ा है उन्हें
यह सर्टिफिकेट नहीं देना होगा.   

यह भी पढ़ें: देश में इन 5 नौकरियों को माना जाता है सबसे अच्छा

उम्र सीमा 
उम्मीदवार का न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष का होना जरूरी है. उम्र का निर्धारण 20 नवंबर 2017 के आधार पर होगा. इन पदों के लिए अनुसूचित जाति को अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी. 

यह होगी चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन मिलने के बाद उनकी मेरिट सूची तैयार की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर ही होगा.  

इतना देना होगा आवेदन शुल्क 
इन पदों के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये देना होगा. वहीं एससी/एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं को शुल्क नहीं देना होगा.

यह भी पढ़ें: 26 पदों पर मांगे गए आवेदन, योग्यता के आधार पर होगा चुनाव

पदों से जुड़ी जानकारी
ग्रामीण डाक सेवक के पद पर होनी है 1236 भर्तियां
इनमें अनारक्षित पद के लिए 592 सीटें हैं, ओबीसी के पद के लिए 145 सीटें हैं, एससी के पद के लिए 161 सीटें हैं, एसटी के पद के लिए कुल 290 सीटें हैं और दिव्यांग के लिए कुल 48 सीटें हैं. 

ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए सबसे पहले विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. फिर होमपेज पर बाईं तरफ मौजूद झारखंड 1236  लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने नियुक्तियों का विज्ञापन खुलेगा.

VIDEO: शिक्षक परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ लोगों ने किया हंगामा




उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इस पद से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार इन फोन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं- 0651-2482126, 2480421

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com