विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2024

झारखंड हाई कोर्ट ने निकाली भर्ती, असिस्टेंट के 55 पदों पर मौका, डिग्री है जरूरी

Jharkhand HC Recruitment 2024: अगर आप झारखंड से हैं और यहां सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल झारखंड हाई कोर्ट ने असिस्टेंट के 55 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. न्यूनतम उम्र 21 साल है.

झारखंड हाई कोर्ट ने निकाली भर्ती, असिस्टेंट के 55 पदों पर मौका, डिग्री है जरूरी
झारखंड हाई कोर्ट ने निकाली भर्ती, असिस्टेंट के 55 पदों पर मौका
नई दिल्ली:

Jharkhand High court Recruitment 2024: अगर आप झारखंड से हैं और यहां सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल झारखंड हाई कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट, रांची में असिस्टेंट के 55 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. जो भी उम्मीदवार झारखंड की इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे झारखंड हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://jharkhandhighcourt.nic.in से इस भर्ती केलिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है. झारखंड हाई कोर्ट भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी, जो 22 मार्च 2024 तक चलेगी. 

Jharkhand HC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगीः 20 फरवरी 2024 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 22 मार्च 2024 तक

Jharkhand HC Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री या समकक्ष डिग्री वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. कंप्यूटर पर टाइपिंग की अच्छी स्पीड का होनी भी जरूरी है. 

Jharkhand HC Recruitment 2024: आयु सीमा कितनी

झारखंड एचसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए. अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 साल, बीसी-I, बीसी -II वर्ग के उम्मीदवार की अधिकतम आयु 37 साल है. वहीं द्वितीय वर्ग, अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस, बीसी-I, बीसी -II वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 38 साल होनी चाहिए. एससी, एसटी और फीमेल वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 1 जनवरी 2024 को 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

Jharkhand HC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी-I, बीसी -II वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com