भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो में असिस्टेंट और क्लर्क के पद पर वैकेंसी, 31 जुलाई तक करें आवेदन

सबसे पहले शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसकी संभावित तिथि 15 अक्टूबर, 2017 है.

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो में असिस्टेंट और क्लर्क के पद पर वैकेंसी, 31 जुलाई तक करें आवेदन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने असिस्टेंट  (प्रशानिक सहायक स्टाफ) और अपर डिविजन क्लर्क के पद पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए  आर्ट्स/कॉमर्स/मैनेजमेंट/साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशंस से ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं. डिग्री प्रथम श्रेणी से पास होना जरूरी है. आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष निर्धारित की गई है.  एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी. आयु की गणना 31 जुलाई, 2017 से की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2017 है.

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने कुल 313 वैकेंसी निकाली हैं. ये भर्तियां देश भर में इसरों के विभिन्न  केंद्रों, यूनिटों, स्वायत्त संस्थाओं, सीपीएसयू के लिए की जानी हैं. 

वेतन
चयनित अभ्यर्थी वेतन मैट्रिक्स के स्तर 4 में असिस्टेंट/अपर डिविजनल क्लर्क के रूप में नियुक्त किए जाएंगे और उन्हें न्यूनतम प्रारंभिक वेतन 25,500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. इसके अलावा उन्हें कई भत्ते दिए जाएंगे. 

चयन 
सबसे पहले शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसकी संभावित तिथि 15 अक्टूबर, 2017 है. यह परीक्षा अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली और तिरुवनंतपुरम में होगी. लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. स्किल टेस्ट केवल क्वालिफाइंग होगा. सेलेक्शन लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर होगा. 

आवेदन 
आवेदन केवल ऑनलाइन मोड (  isro.gov.in ) से ही किया जा सकता है. आवेदन करते समय निर्धारित साइज में अपना फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करना होगा. इस प्रक्रिया के दौरान आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर भी मिलेगा. इसे आपको संभालकर रखना होगा क्योंकि आगे की पूरी प्रक्रिया में यह आपके काफी काम आएगा. आवेदन शुल्क 100 रुपये है. एससी, एसटी वर्ग व महिला उम्मीदवारों को इससे छूट दी गई है.

और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन व अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com