ISRO Admit Card 2020 Released: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने टेक्नीशियन बी, ड्रॉट्समैन बी और टेक्नीकल असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए अप्लाई किया है वे ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं.
ISRO ने देशभर के कई परीक्षा केंद्रों में 15 मार्च को लिखित परीक्षा का आयोजन किया है. इस परीक्षा के माध्यम से इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन टेक्नीशियन बी, ड्रॉट्समैन बी और टेक्नीकल असिस्टेंट के 63 पदों पर भर्ती करेगी.
उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन परीक्षा में आए स्कोर के आधार पर किया जाएगा. बता दें कि जिन उम्मीदवारों की एप्लीकेशन स्वीकार की गई थी, उन्हें उनके एडमिट कार्ड रजिस्टर की हुई ईमेल आईडी पर भेजे जा चुके हैं.
जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड लेटर नहीं मिले हैं, वे 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं और अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीच दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं