IOCL Recruitment 2020: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने GATE-2020 के माध्यम से होने वाली इंजीनियर्स/अधिकारी और ग्रेजुएट अपरेंटिस इंजीनियरों के पद भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. इन पदों पर भर्ती पाने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं.
आईओसीएल (IOCL) ने इस बारे में सूचना देते हुए कहा, "कोविड-19 (Covid-19) लॉकडाउन के कारण देशभर में लगे लॉगडाउन के चलते ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख को 15 जून की मध्यरात्रि तक बढ़ा दिया गया है. आपको सलाह दी जाती है कि इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले पोर्टल पर दिए गए विस्तृत विज्ञापन को जरूर देख लें."
बता दें कि इन भर्तियों के बारे में जानकारी 7 अप्रैल को दी गई थी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया मई के महीने में खत्म होनी थी. लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के प्रकोप के चलते आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.
असिस्टेंट ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 55 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और इसके साथ ही ICAI/ ICMAI से सीए (CA) या सीएमए (CMA) की डिग्री होनी चाहिए. हालांकि, SC, ST, और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन में 50 फीसदी नंबर होने चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों को फाइनेंस फंक्शन में करीब 3 साल का अनुभव होना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं