Indian Navy Recruitment 2021:भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव ब्रांच (खेल और कानून) और टेक्निकल ब्रांच (नौसेना कंस्ट्रक्टर) में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) ऑफिसर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार नौसेना में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए शानदार मौका है. योग्य अविवाहित पुरुष / महिला उम्मीदवार जो भारतीय नौसेना SSC 2021 के स्पोर्ट्स और लॉ ब्रांच में जून 2021 (AT) में भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला, केरल में शुरू होने वाले कोर्सेज के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी joinindiannavy.gov पर 29 जनवरी से 07 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय नौसेना में खाली पद
स्पोर्ट - 1 पद
लॉ - 2 पद
नेवल कंस्ट्रक्टर - 14 पद
योग्यता
स्पोर्ट
उम्मीदवार को एथलेटिक्स / टेनिस / फुटबॉल / हॉकी / बास्केटबॉल / तैराकी में सीनियर लेवल की राष्ट्रीय चैंपियनशिप / खेलों में भाग लेना चाहिए था. रेगुलर पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या बीई / बीटेक. अधिक जानकरी के लिए नीचे दिए विस्कातृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
लॉ
न्यूनतम 55% अंकों के साथ अधिवक्ता अधिनियम 1961 के तहत एक वकील के रूप में नामांकन के साथ कानून में डिग्री.अधिक जानकरी के लिए नीचे दिए विस्कातृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
नेवल कंस्ट्रक्टर
निम्नलिखित में से किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई / बी.टेक.: - (i) मैकेनिकल (ii) सिविल (iii) एरोनॉटिकल (iv) एयरो स्पेस (v) मेटालिटी (vi) नेवल आर्किटेक्चर (vii) ओशन इंजीनियरिंग (viii) मरीन इंजीनियरिंग (ix) शिप टेक्नोलॉजी (x) शिप बिल्डिंग (xi) शिप डिजाइन
ये है जरूरी तारीखें
एग्जीक्यूटिव ब्रांच (स्पोर्ट्स और लॉ)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 29 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 07 फरवरी 2021
टेक्निकल ब्रांच (नेवल कंस्ट्रक्टर)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 10 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18 फरवरी 2021
Indian Navy Recruitment 2021: यहां देखें आवेदन करने के डायरेक्ट लिंक
Indian Navy SSC Officer Recruitment 2021: यहां देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं