विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2016

इंडियन नेवी नेवल डॉकयार्ड भर्ती 2016-17: आईटीआई ट्रेड अप्रेंटाइस के लिए 290 वैकेंसी

इंडियन नेवी नेवल डॉकयार्ड भर्ती 2016-17: आईटीआई ट्रेड अप्रेंटाइस के लिए 290 वैकेंसी
इंडियन नेवी डॉकयार्ड विशाखापट्टनम ने 290 आईटीआई ट्रेड अप्रेंटाइस वैकेंसी की घोषणा की है. ये भर्तियां नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटाइस स्कूल, विशाखापट्टनम में बैच 2017-18,19 के लिए की जानी है. पद और योग्यता का पूरा ब्योरा इस प्रकार है- 

एक वर्ष की ट्रेनिंग के लिए अप्रेंटाइस वैकेंसी (2017-18 बैच)
1. इलेक्ट्रिशियन : 35 पद 
2. इलेक्ट्रोप्लेटर- 03 पद 
3. इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक - 25 पद
4. आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेंटेनेंस - 08 पद 
5. फिटर - 35 पद 
6. इंस्ट्रियूमेंट मेकेनिक - 8 पद
7. मशीनिस्ट - 25 पद
8. मेकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस : 06 पद
9. पेंटर (जनरल) - 8 पद
10. पैटर्न मेकर - 03 पद
11. आर एंड एसी मेकेनिक - 18 पद 
12. वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) : 18 पद

दो वर्ष की ट्रेनिंग के लिए अप्रेंटाइस वैकेंसी (2017-19 बैच)
1. कारपेंटर - 25 पद
2. फाउंड्रीमेन - 3 पद
3. फोर्गर एंड हीट ट्रीटर - 03 पद
4. मेकेनिक (डीजल) - 25 पद
5. पाइप फिटर - 16 पद
6. शीट मेटल वर्कर - 26 पद

आयु सीमा- 
जनरल केटेगरी - 1 अप्रैल 1996 से 1 अप्रैल 2003 के बीच जन्म
एससी-एसटी केटेगरी - 01 अप्रैल 1991 से 1 अप्रैल 2003 के बीच जन्म

शैक्षणिक योग्यता - कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास और कम से कम 65 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई (एनसीवीटी) 

उम्मीवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा से किया जाएगा. 

महत्वपूर्ण तिथियां - 
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 5 दिंसबर, 2016
हार्ड कॉपी प्राप्ति की अंतिम तिथि - 12 दिसंबर, 2016 
लिखित परीक्षा की तिथि - 01 फरवरी, 2017
लिखित परीक्षा के परिणाम की तिथि - 02 फरवरी, 2017

उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Navy, Naval Dockyard Recruitment 2016-17, ITI Trade Apprentices Vacancies, इंडियन नेवी, भर्तियां
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com