Indian Coast Guard Recruitment: भारतीय तट रक्षक (Indian Coast Guard) ने नाविक (जनरल ड्यूटी) पदों पर वैकेंसी निकाली है. 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 26 जनवरी से इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत होगी. भारतीय तट रक्षक ने नाविक पदों पर भर्ती के लिए कुल 260 पदों पर वैकेंसी निकाली है.
योग्यता
योग्यता की बात की जाए तो 12वीं पास उम्मीदवार जिनके पास 12वीं में विषय के तौर पर गणित और फिजिक्स रहे हों वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार के 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की राहत दी गई है, उनके 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आयु सीमा की बात की जाए तो आवेदक की आयु 18 से 22 साल के बीच में होनी चाहिए. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की राहत दी गई है. वहीं ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की राहत दी गई है.
UP Assistant Teacher: अब तक नहीं आया 69,000 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, 1 साल पहले हुआ था एग्जाम
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार भारतीय तट रक्षक की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. याद रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी है.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो चयन के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा. लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ रहेगी जिसमें गणित, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, समसामयिकी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग के सवाल पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को 15 फरवरी से 22 फरवरी के बीच उपलब्ध रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं