Indian Coast Guard Recruitment 2022: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने ग्रुप ए असिस्टेंट कमांडेंट (Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment) पद पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां असिस्टेंट कमांडेंट- जनरल ड्यूटी, कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL-SSA) और टेक्निकल (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए की जाएगी. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम में स्वीकार किए जाएंगे. इसलिए इच्छुक उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड के अधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी से सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है, उम्मीदवार 28 फरवरी 2022 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)
जनरल ड्यूटी/सीपीएल: 50 पद
टेक (इंजीनियरिंग और इलेक्ट): 15 पद
आयु सीमा (Age)
– जनरल ड्यूटी जीडी के पर पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 1998 से 30 जून 2002 के बीच होनी चाहिए.
– कमर्शियल पायलट लाइसेंस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 1998 से 30 जून 2004 के बीच होनी चाहिए.
– टेक्निकल मैकेनिकल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 1998 से 30 जून 2002 के बीच होनी चाहिए.
– टेक्निकल इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 1998 से 30 जून 2002 के बीच होनी चाहिए.
अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल की छूट मिलेगी.
परीक्षा शुल्क (Examination Fee)
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें परीक्षा शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है. परीक्षा शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या क्रेडिट, डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा.
कैसे करें आवेदन (Application)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां भारतीय कोस्ट गार्ड के भर्ती संबंधित लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक करने के बाद अगले चरण में रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. बता दें कि 18 फरवरी से 28 फरवरी तक आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 28 फरवरी 2022 शाम 5 बजे तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं