विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2016

Indian Coast Guard में नाविक पदों पर बम्पर भर्ती, 15 नवम्बर तक करें आवेदन

Indian Coast Guard में नाविक पदों पर बम्पर भर्ती, 15 नवम्बर तक करें आवेदन
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने सेलर (Sailor / नाविक) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 15 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड/महाविद्यालय या संस्थान से 10वीं/ 12वीं पास की डिग्री चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष निर्धारित की गई है.

वेतनमान:
इन पदों पर नियुक्ति के बाद रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900/- वेतन प्रतिमाह दिए जाएंगे.

परीक्षा केन्द्रों के नाम-
इन पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा जिन स्थानों पर ली जाएगी, वे हैं: जम्मू एंड कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, सिक्किम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, गोवा और गुजरात.

चयन प्रकिया:
इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन:
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने सेलर (Sailor / नाविक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी www.joinindiancoastguard.gov.in/downloads.html पर लॉग-इन कर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर 15 नवम्बर 2016 तक भारतीय तटरक्षक बल के इन क्षेत्रीय (zonal) पते पर भेजें:

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय तटरक्षक बल, Indian Coast Guard, Vacancies For Sailor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com