भारतीय सेना में भर्ती का सुनहरा अवसर, इस राज्य के युवा कर सकते हैं आवेदन

इस खुली भर्ती का आयोजन हिसार के सेना भर्ती कार्यालय में 10 जनवरी से किया जाएगा.

भारतीय सेना में भर्ती का सुनहरा अवसर, इस राज्य के युवा कर सकते हैं आवेदन

हरियाणा राज्य के युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर है. हरियाणा के हिसार स्थित सेना भर्ती कार्यालय ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती में हिस्सा लेने के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. योग्य उम्मीदवार यहां दिए गए लिंक से खुद का रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं. इस भर्ती रैली में  जिला हिसार, जींद, फतेहाबाद और सिरसा के युवा हिस्सा ले सकते हैं.

ऐसे करें रिजिस्ट्रेशन
इस खुली भर्ती का आयोजन हिसार के सेना भर्ती कार्यालय में 10 जनवरी से किया जाएगा. भर्ती में केवल वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने इसके लिए पहले से खुद को रजिस्टर करवाया हो. इच्छुक उम्मीदवार www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं. यह भर्ती रैली 10 से 20 जनवरी 2018 तक चलेगी. जिसमें सैनिक (सामान्य ड्यूटी), सैनिक (लिपिक/स्टोर कीपर/ तकनीकी), सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेड मैन और जेसीओ के पदों के लिए भर्ती की जाएगी. 
 


इन दस्तावेजों के साथ आएं
भर्ती परिसर में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने असली डॉक्युमेंट्स लाना जरूरी है. इसके साथ ही अपने रजिस्ट्रेशन की प्रिंटआउट कॉपी भी साथ में रखें. इसके अलावा मैट्रिक/12वीं का प्रमाण पत्र, बोनाफाइड हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र और अविवाहित प्रमाण पत्र की मूल प्रति भी अपने पास रखें. जिन उम्मीदवारों ने नैशनल या स्टेट लेवल पर किसी भी स्पोर्ट्स में हिस्सा लिया हो वे अपने सर्टिफिकेट साथ में लाएं. सैनिक, भूतपूर्व सैनिक/विधवाओं के पुत्र अपना रिलेशनशिप सर्टिफिकेट लाना न भूलें. बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में आधार कार्ड लाना भी अनिवार्य है. 
 
जॉब्स की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com