India Post Office Recruitment 2020: यूपी में 3,951 पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ Result, यहां देखें चुने गए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

Sarkari Naukri 2020: इंडिया पोस्ट ने उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) का परिणाम जारी कर दिया है.

India Post Office Recruitment 2020: यूपी में 3,951 पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ Result, यहां देखें चुने गए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

यूपी में 3951 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गई है.

नई दिल्ली:

India Post Office Recruitment 2020: इंडिया पोस्ट ने उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) का परिणाम जारी कर दिया है. बता दें कि इंडिया पोस्ट ने उत्तर प्रदेश सर्कल के लिए 3,951 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, जिसके लिए 3,949 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. दो उम्मीदवारों के परिणाम को अभी रोक दिया गया है. चुने गए उम्मीदवारों के नाम आधिकारिक वेबसाइट  appost.in पर उपलब्ध हैं.

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट के आधार पर किया गया है. उम्मीदवारों के चयन के लिए उच्च शिक्षा क्वालिफिकेशन को कोई वेटेज नहीं दिया गया है. जिन उम्मीदवारों को GDS ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) के पद के लिए चुना गया है, उन्हें चयन के बाद ब्रांच पोस्ट ऑफिस के लिए आवास ( Accommodation) प्रदान करना होगा.

Click Here To See Result

वहीं, भारतीय डाक विभाग ने हाल ही में हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में 4,166 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन कुल वैकेंसी में हरियाणा पोस्टल सर्किल में 608 पदों पर भर्ती की जाएगी. मध्यप्रदेश सर्किल में 2,834 पदों पर भर्ती होगी और उत्तराखंड में 724 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 जून को शुरू हो चुकी है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

योग्यता 
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं का पासिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए यानी 10वीं उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा की अच्छी समझ होनी चाहिए. इसके साथ ही कम से कम 10वीं क्लास तक उम्मीदवार ने स्थानीय भाषा पढ़ी होनी चाहिए.