विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2017

India Post Office Recruitment 2017: चालक के 16 पदों पर निकली हैं भर्तियां, इच्छुक आवेदक जल्द करें आवेदन

सभी भर्तियां स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) के लिए भर्तियां निकाली हैं

India Post Office Recruitment 2017: चालक के 16 पदों पर निकली हैं भर्तियां, इच्छुक आवेदक जल्द करें आवेदन
फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारतीय डाक (India Post Office) ने स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) के लिए भर्तियां निकाली हैं. सभी भर्तियां 16 पदों के लिए निकाली गई हैं. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को डाक द्वारा आवेदन करना होगा. आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी है. पद से संबंधित अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं. 

यह भी पढ़ें: 7 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

स्टाफ कार ड्राइवर, कुल पद : 16 (अनारक्षित-08)
योग्यता 

-मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी. 
-भारी और हल्के वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी. 
-मोटर मेकेनिज्म (वाहन की हल्की-फुल्की खराबी को ठीक करने की क्षमता हो) की जानकारी होना अनिवार्य.
-हल्के और भारी वाहन चलाने का तीन साल का अनुभव प्राप्त हो. 

आयु सीमा : 22 जनवरी 2018 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष. अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी.  
वेतन : 19,900 प्रति माह. 
चयन प्रक्रिया : ड्राइविंग टेस्ट के जरिए योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे.  
प्रोबेशन पीरियड : दो साल. 

यह भी पढ़ें: 29 खाली पदों पर निकली हैं भर्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक

आवेदन शुल्क : किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 
आवेदन प्रक्रिया : भारतीय डाक की वेबसाइट लॉगइन करें. होमपेज पर सबसे नीचे की ओर मौजूद ऑपच्यूर्निटीज ऑप्शन से प्रारूप के मुताबिक आवेदन फॉर्म तैयार करें. इसके बाद फॉर्म के साथ दस्तावेजों को संलग्न कर स्पीड/  रजिस्टर्ड डाक से तय पते पर भेज दें. दस्तावेजों और फोटोग्राफ को गजेटेड ऑफिसर से अटेस्ट जरूर करवाएं.

VIDEO: यहां अपराधी  बच्चों को पढ़ाते हैं पुलिसकर्मी


 यहां भेजें आवेदन : द सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस, 134-A, वर्ली, मुंबई-400018
डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार होंगे : 22 जनवरी 2018 (शाम 05 : 00 बजे तक)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: