विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2016

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई (IIT Bombay) में निकली वैकेंसी, 21 अक्टूबर तक करें आवेदन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई (IIT Bombay) में निकली वैकेंसी, 21 अक्टूबर तक करें आवेदन
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई (Indian Institute of Technology Bombay - IIT Bombay) ने प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के 48 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी 21 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:
क्र.सं.पदरिक्तियां
1प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट38  पद
2प्रोजेक्ट असिस्टेंट10 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
क्र.सं.पदशैक्षणिक योग्यताआवश्यक कौशल (Required Skill)
1प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंटB.E./B.Tech./M.Sc./MBA/ MCAC, C++ लैंग्वेज और सिंगल प्रोसेसिंग एडवांस्ड डोमेन की जानकारी
2प्रोजेक्ट असिस्टेंटBA/ B.Sc./B.Com./ BBA--
 
वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंटरुपये 30000-42000/- (GP- 4000/-)
2प्रोजेक्ट असिस्टेंटरुपये 18000-26000/-
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन:
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई (Indian Institute of Technology Bombay - IIT Bombay) ने प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के 48 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने अभ्यर्थी IIT Bombay की वेबसाइट www.ircc.iitb.ac.in निर्धारित प्रारूप में अंतिम तारीख यानी 21 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जाकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, Indian Institute Of Technology Bombay, IIT Bombay, Vacancies In IIT Bombay