Coronavirus: कोरोनावायरस के चलते देश में हालात गंभीर बने हुए हैं. कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में कोरोनावायरस से जंग लड़ने में सरकार भी अलर्ट है. वहीं, तमाम देशवासी भी मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इस बीच अब इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के फैक्लटी मेंबर्स, स्टाफ समेत तमाम कर्मचारियों ने अपनी एक दिन की सैलरी कोरोनावायरस से जंग में सरकार को दान करने का फैसला किया है.
IGNOU के वीसी प्रोफेसर नागेश्वर राव ने अपने एक बयान में बताया, "IGNOU फ्रेटरनिटी पूरी ईमानदारी से इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार को अपना योगदान देती है. जनता के लिए काम करने वाली नेशनल यूनिवर्सिटी के तौर पर इस संकट की घड़ी में सरकार का समर्थन करना भी हमारा कर्तव्य है." बता दें कि कोरोनावायरस से जंग में IGNOU के रिटायर्ड कर्मचारी भी अपनी एक दिन की पेंशन दान में दे रहे हैं.
IGNOU से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सभी टीचर्स की तरफ से 21 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने का फैसला किया. ग्रुप ए के कर्मचारियों ने अपनी दो दिन की सैलरी डोनेट की है, जबकि ग्रुप बी और सी के एंप्लॉय ने अपनी एक दिन की सैलरी डोनेट की.
सीबीएसई के सेक्रेटरी अनुराद त्रिपाठी ने कहा, "देश को कोरोनावायरस (COVID-19) का सामना करना पड़ रहा है, जो देश के लाखों लोगों के स्वास्थ्य, जीवन और आर्थिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं