ICAI CA Result 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए इंटरमीडिएट और सीए फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट (ICAI CA Intermediate, Foundation Result) जारी कर दिया है. ये रिजल्ट (ICAI CA Foundation Result) उन परीक्षाओं के लिए जारी किए गए हैं जो नवंबर 2019 में आयोजित की गई थी. सीए रिजल्ट (ICAI CA Result) ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने नवंबर में हुई परीक्षा में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट नीचे दी गई वेबसाइट्स से चेक कर सकते हैं.
-icai.nic.in/caresult/
-icaiexam.icai.org/icai_results/index.php
-Icai.org
स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर सबमिट करना होगा.
ICAI CA Intermediate, Foundation Result डायरेक्ट लिंक से देखें
Intermediate (IPC) (Old) Examination
Intermediate (New) Examination
Intermediate (IPC) (Old) Examination - UNITS
Intermediate (New) Examination - UNITS
ICAI CA Intermediate, Foundation Result इन आसान स्टेप्स से करें चेक
- स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in/caresult पर जाएं.
- इंटरमीडिएट कोर्स के स्टूडेंट्स CA Intermediate Result और फाउंडेशन कोर्स के स्टूडेंट्स CA Foundation Result के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर सबमिट करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- आप इसका प्रिंट भी ले सकते हैं.
ICAI CA Result 2020: सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट SMS से यू कर पाएंगे चेक
बता दें कि एक क्वालीफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए एक स्टूडेंट को पहले CPT परीक्षा क्लियर करनी होती थी जो कि एक सामान्य प्रवेश परीक्षा थी. हालांकि सीपीटी को बदलकर उसकी जगह अब सीए फाउंडेशन कोर्स क्वालीफाई करना होता है. सीए फाउंडेशन कोर्स क्वालीफाई करने के बाद एक स्टूडेंट को सीए इंटरमीडिएट लेवल और उसके बाद सीए फाइनल लेवल परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं